हेलो! नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप? दोस्तों आज में आपको बताऊंगा कि Android Phone के कैमरे को कैसे Hack करे CamPhish Tool की हेल्प से, दोस्तों ये आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होने वाला है आप सभी के लिए , अब मै हैकिंग से रिलेटेड आर्टिकल आपके लिए लाता रहूँगा। तो दोस्तों चलते है आर्टिकल की तरफ –
CamPhish Tool क्या है?
CamPhish एक ऐसी टेक्निक है, जिसके द्वारा एक web-server बनाया जाता है जिसमें टारगेट पर्सन engage रहता है। जोकि टारगेट के मोबाइल के फ्रंट कैमरा या pc के वेबकेम से बिना उसकी नॉलेज के पिक्चर को क्लिक करता रहता है, और उसे अटैकर के वेब सर्वर पर भेजता रहता है। इस वेबसर्वर को ओवर इंटरनेट भी यूज़ किया जा सकता है।
इस टूल में काफी अच्छे फीचर है, जिससे टारगेट को वेबपेज पर ज्यादा देर तक इंगेज रखा जा सकता है। जिससे की ज्यादा से ज्यादा पिक्चर कैप्चर होंगी।
- Digital India Kya Hai? | Digital India के उद्देश और लाभ क्या है?
- List of Best family Web series in Hindi | बेस्ट फैमिली वेब सीरीज
- 4 Best Method Computer Se Malware aur Virus Remove Karne Ke Liye
- USB Pendrive Ki Help Se Kisi Ke Computer Ko Kaise Hack Kare?
- Top 5+ Google Ki Shandaar Gravity Tricks Jinhe Dekhkar Hairan Ho Jayenge Aap
Android Phone ka Camera kaise Hack Kare CamPhish Tool Ki Help Se
STEP1; सबसे पहले आप अपने kaliLinux मशीन पर या जो भी लिनक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर रहे है, उसमे camphis टूल डाउनलोड कर लीजिये। डाउनलोड लिंक निचे दी गयी है , आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
STEP2; ये टूल जिस लोकेशन पर है , वहाँ आपको आना है, और टर्मिनल ओपन कर लेनी है।और टर्मिनल में आपको cd CamPhish टाइप करना है, जिससे आप Camphis टूल के फोल्डर के अंदर आजायेंगे।
STEP3; अब आपको camphis.sh स्क्रिप्ट एक्सीक्यूट करनी है, इसके लिए टर्मिनल विंडो में कमाँड टाइप करे –
./Camphis.sh
जिससे camphis टूल ओपन हो जायेगा।
Note- इस टूल पर काम करने के लिए आपके सिस्टम पर ngrok होना चहिये। वैसे ये स्क्रिप्ट ngrok को आटोमेटिक डाउनलोड कर देगी।यदि यहां पर ngrok ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो यहाँ आप इसको manully रख सकते है।
STEP4; टूल ओपन होने के बाद आपको टनल सेट करना है, तो आप ngrok को सेलेक्ट कर लीजिये।
STEP5; अब आपको टेम्पलेट सेलेक्ट करना है , इसमें से आप कोई भी सेल्क्ट कर सकते , ये डिपेन्ड करता है, आपका विक्टिम कैसा है ? तो मै सेलेक्ट करता हु फेस्टिवल विशिंग।
STEP6; अब आप अपने फेस्टिवल का नाम टाइप करे , आप कौन से फेस्टिवल के लिए विशिंग पेज तैयार करना चाहते है। आप यहाँ कोई भी फेस्टिवल का नाम डाल सकते है , जैसे की newyear , होली, दिवाली। यहाँ पर मैंने example के लिए New Year टाइप कर दिया।
STEP7; उसके बाद सारा सेटअप ऑटोमेटिकली हो जायेगा , यहाँ पर आपका फेस्टिवल विसिंग पेज तैयार हो जायेगा। सेटअप कम्पलीट होने के आपको ngrok की लिंक मिल जाएगी।
STEP8; अभी आपको विक्टिम को लिंक भेजनी है, ये लिंक आप कैसे भेजते है, ये आप पर डिपेंड करता है। आपके द्वारा भेजी गयी लिंक को अगर विक्टिम ओपन करता है, तो उसे विसिंग साइट ओपन होगी , और वहाँ पर कमरे की पर्मीशन को allow करता है , तो आपका काम हो गया।
STEP9; अब ये टूल विक्टिम के फ्रंट कैमरा या वेबकेम की पिक्चर हमारे वेबसर्वर पर सेंड करता रहेगा।
इस टेम्पलेट को आप व्हाट्सप्प और फेसबुक किसी पर भी आसानी से सेंड कर सकते है।
STEP10; प्राप्त पिक्चर को देखने के लिए आपको फिर से जाना होगा Camphis टूल के फोल्डर के अंदर , और वहां आप देखेंगे की वो पूरी पिक्चर आ गयी है, जो विक्टिम के फ़ोन से received हुई थी।
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज आपने सीखा Android Phone के कैमरे को कैसे Hack करे CamPhish Tool की हेल्प से,उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं। हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट TricksWorm की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।