हेलो! नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप? दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप अपनी फेवरेट वेबसाइट को यूज़ कर सकते है, वो भी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप किसी भी पर्टिकुलर वेबसाइट को पूरा का पूरा डाटा डाउनलोड कर सकते हो। जिससे आप उसे ऑफलाइन एक्सेस कर सके अपने Computer पर।
इस ट्रिक का यूज़ करके आप विथाउट इंटरनेट कनेक्शन के साइट को एक्सेस कर पाओगे। इस टास्क को पूरा करने के लिए, मैं आपको आज एक ऐसे सॉफ्टवेयर का यूज़ करना सिखाऊंगा जिसका नाम है- HTTrack
ये एक बेस्ट कापियर सॉफ्टवेयर है, जो किसी भी Website के पुरे के पुरे डाटा को कॉपी कर लेता है, और आपको उस वेबसाइट को ऑफलाइन प्रयोग करने का फीचर देता है।
READ MORE:
- Digital India Kya Hai? | Digital India के उद्देश और लाभ क्या है?
- List of Best family Web series in Hindi | बेस्ट फैमिली वेब सीरीज
- 4 Best Method Computer Se Malware aur Virus Remove Karne Ke Liye
- USB Pendrive Ki Help Se Kisi Ke Computer Ko Kaise Hack Kare?
- Top 5+ Google Ki Shandaar Gravity Tricks Jinhe Dekhkar Hairan Ho Jayenge Aap
Kisi Website Ke Pure Data Ko Kaise Download Kare?
तो अब इस सॉफ्टवेयर को कैसे यूज़ किया जाये उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-
STEP1; सबसे पहले तो आपको HTTrack को डाउनलोड करना होगा, नीचे दी गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है।
STEP2; डाउनलोड करने के बाद, इसको इनस्टॉल करना होगा। तो सिम्पली डाउनलोड की गयी फाइल पर डबल क्लिक करके, उसको इनस्टॉल कीजिये। सबसे पहले इसका वेलकम पेज ओपन होकर आएगा. सिम्पली Next पर क्लिक कर देना।
STEP3; अब आपको Project Type and category का नाम choose करना होगा, तो आप यंहा पर कोई भी नाम choose कर सकते है, जो आप चाहे और सिम्पली फिर से Next पर क्लिक कर दीजिये।
STEP4; अब आपको एक्शन के फ्रंट में ड्राप डाउन मेनू दिख रही होगी, वहां सेलेक्ट करिये Download Website, अब आप सिम्पली उस Website का URL डाल दीजिये जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है।
STEP5; इसके बाद Set Option पर क्लिक करिये, और वंहा पर use proxy for ftp transfers के चेक बॉक्स को untick कर दीजिये, और फिर OK पर क्लिक कर दीजिये।
STEP6; इसके बाद Next पर क्लिक करदीजिये और फिर Finish पर।
STEP7; अब आप देखेंगे की वेबसाइट को डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टार्ट हो गयी होगी, आप इसको किसी भी टाइम Cancel भी कर सकते है, और उतने समय में जितना भी डाटा Download हुआ होगा, उसको Access भी कर सकते है।
STEP8; अब जब प्रोसेस पूरी कम्पलीट हो जाये, तब आप उस वेबसाइट को इस लोकेशन पर जाकर पढ़ सकते है। click on file>>click on browse file और, यंहा पर आपने जितनी भी वेबसाइट डाउनलोड की हुई है, वो सभी Show कर रही होंगी।
STEP9; आप अपनी Download Website को Direct भी ओपन कर सकते हो, उसकी लोकेशन होगी cdrive>>my website>>offline websites>>index.html
नोट: आप इसको अच्छा होगा की क्रोम वेब ब्राउज़र से ओपन करना
Importent Tips :
आपकी जो फेवरेट वेबसाइट है, उसे ऑफलाइन बनाने में एक चीज ध्यान में रखना की जब भी आप उसको डाउनलोड कर रहे होंगे, तो सिर्फ उसका उतना ही डाटा डाउनलोड हो जायेगा जितना उसमे होगा मतलब हो सकता है, उस वेबसाइट पर २ दिन बाद और भी डाटा आ आजायेगा तो वो आपको अपडेट करना पड़ेगा।
आप उस Download Website को बड़ी ही आसानी से अपडेट कर सकते है, ये इस सॉफ्टवेयर का सबसे अच्छा फीचर है, इसके लिए आप क्या करिये की जो आपने STEP4 में Download Website सेलेक्ट किया था, वंहा पर अपडेट थे Downloaded Data और Update existing website data नाम के ऑप्शन होंगे, उन्हें सेलेक्ट करके अपनी डौन्लोडेड वेबसाइट को अपडेट कर सकते है।
Last Word:
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी? आज आपने सीखा AKisi Website Ke Pure Data Ko Kaise Download Kare HTTrack Ki Help से,उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं। हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट TricksWorm की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।