नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप? दोस्तोंआज में आपको बताऊंगा की किस तरह से आप Google Gmail Account Without Number Verification आसानी से बना सकते है, वो भी बिना Mobile Number Verification के, इससे होगा यह की आप Unlimited Gmail Account का निर्माण कर सकते है। यह एक ऐसा तरीका है, जिससे जिसके द्वारा आप बहुत सारे गूगल जीमेल खाते बना सकते है, आज की इस पोस्ट में आप बिना फ़ोन नंबर के जीमेल बनाना और अनलिमिटेड जीमेल आईडी बनाने का आसान तरीका सिखने वाले है। तो दोस्तों चलो सुरु करते है –
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है, की अकसर जीमेल का इस्तेमाल हर जगह पर किया जाता है, ऐसे में आपको एक से ज्यादा अकाउंट की जरुरत हो सकती है, क्यूंकि बहुत सारे लोग गूगल में सर्च करते है, की Mobile Number ke bina Gmail Account Kaise Banaye? और उन्हें कोई अच्छा तरीका नहीं मिलता तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
Mobile Number ke bina Gmail Account Kaise Banaye?
दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते है, गूगल जीमेल क्या है? Gmail एक Professional Email Service, जो फ़ास्ट और काफी उपयोगी है, और हम जानते है की गूगल ईमेल बनाने के लिए वेरिफिकेशन के लिए हमारे पास एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है, जिसपर OTP की मदद से आपको Mobile Number Verify करना पड़ता है, लेकिन अगर आपके पास सिम कार्ड नहीं है, या फिर उस पर पहले से गूगल जीमेल अकाउंट रजिस्टर्ड है। तो आप कैसे अपना नया गूगल जीमेल अकाउंट बनायेंगे?
- Digital India Kya Hai? | Digital India के उद्देश और लाभ क्या है?
- List of Best family Web series in Hindi | बेस्ट फैमिली वेब सीरीज
- 4 Best Method Computer Se Malware aur Virus Remove Karne Ke Liye
- USB Pendrive Ki Help Se Kisi Ke Computer Ko Kaise Hack Kare?
- Top 5+ Google Ki Shandaar Gravity Tricks Jinhe Dekhkar Hairan Ho Jayenge Aap
दोस्तों यहाँ पर मै जो तरीके बताऊंगा जिससे आप Unlimited Gmail Account वो भी बिना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बना सकते है-
STEP1; दोस्तों सबसे पहले आपने एंड्राइड मोबाइल की Setting में जाये और Add Account Option में जाकर Google Account को Add करें।
STEP2; अब आपसे पूछा जायेगा की लॉगिन करना चाहते है, या Signup (New), आपको New पर क्लिक करना है।
STEP3; अब आप अपनी New Gmail Account Information भरे, जैसे की First & Last Name और New Email Address और Password सब सही से भर दें।
STEP4; अब आपकी स्क्रीन पर Google Password Recovery का आप्शन आएगा, यहाँ पर आपको Not Now को Select करना है।
STEP5; अब आपको Chaptcha [Text Verification] करना है, और आपका गूगल अकाउंट बिना नंबर के बन जायेगा।
Mobile Number ke bina Gmail Account एंड्राइड से बनाना आसान है, पर बहुत सारे और भी तरीके है जिससे आप बिना OTP या फ़ोन के गूगल अकाउंट बनाकर उसका उपयोग कर सकते है। Mobile Number ke bina Gmail Account Kaise Banaye? यह ट्रिक आपके लिए उपयोगी है, और इससे आप Unlimited Gmail Id बना सकते है, पर Recovery भी बहुत जरुरी है। आपको Google Account Recovery को धयान में रखते हुए, अपने Personal Account में Email & Mobile Number Added होना बहुत जरुरी है।
क्योकि दोस्तों अगर आपका अकाउंट चोरी या आप लॉगिन भूल जाते है, तो Recovery Option से New Password Generated कर लॉगिन कर सकते है। दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा? यहाँ बताया जिससे आप Mobile Number ke bina Gmail Account Kaise Banaye? जिसमे आपको Phone Number Verification नहीं डालना आप Mobile Number ke bina Gmail Account Free Create कर सकते है।