आज कल कौन ऐसा होगा जो Google Search को नहीं जनता होगा, इस पोस्ट में हम आपको Google की बेस्ट ट्रिक्स बताएँगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी, और न ही उन्हें आजमाया होगा.
वैसे तो गूगल ने हम लोगो को बहुत कुछ दिया है, और आये दिन कुछ न कुछ नई तकनीक पर रिसर्च करता रहता है, गूगल की कुछ ट्रिक्स ऐसी है जो सिर्फ टेक्निकल लोगो के लिए बनायीं गयी है जिन्हे सिर्फ वही जान पाते, क्योंकि वो अपने दिमाग का इस्तेमाल हद से ज्यादा करने की कोसिस करते है.
लेकिन अब वो ट्रिक्स मैं आज आपको सिखाऊंगा जिससे आपका google को यूज़ करने का नजरिया ही बदल हो जायेगा, मुझे गूगल की सबसे अच्छी ट्रिक लगी उसका gravity feature मैं आगे आपको बताऊंगा.
READ MORE:
- Digital India Kya Hai? | Digital India के उद्देश और लाभ क्या है?
- List of Best family Web series in Hindi | बेस्ट फैमिली वेब सीरीज
- 4 Best Method Computer Se Malware aur Virus Remove Karne Ke Liye
- USB Pendrive Ki Help Se Kisi Ke Computer Ko Kaise Hack Kare?
- Top 5+ Google Ki Shandaar Gravity Tricks Jinhe Dekhkar Hairan Ho Jayenge Aap
तो चलिए शुरु करते है, गूगल की कुछ हैरत अंगेज ट्रिक्स जो आपको बहुत पसंद आने वाली है, अगर आप थोड़ा भी टेक्निकली सोचते है, वरना मस्ती तो करेंगे ही आप मेरा बिलीव करिए.
Google Gravity Guitar
गिटार तो लगभग सभी लोग यूज़ करना चाहते होंगे, उसको अच्छे से चलना सीखना चाहते है तो ऐसे में गूगल की ये ट्रिक बहुत फायदेमंद है, खुद मैंने भी इस ट्रिक का यूज़ करके थोड़ा बहुत गिटार बजाना सीख लिया है, फिर आप तो मुझसे ज्यादा स्मार्ट हो डिअर. तो आप भी सीखिए गिटार बजाना बहुत मज़ा आता है यार.और जो गूगल का गिटार है, उसके सभी फीचर बिलकुल Original Guitar की तरह ही है, और हां इतना ही नहीं आप इस पर अपनी कोई भी धुन रिकॉर्ड भी कर सकते हो और उसको बाद में सुन सकते हो, और भी बहुत से ऐसे फीचर है तो आप गूगल का गिटार नीचे दी लिंक पर जाकर प्ले कर सकते है.
Google Zero Gravity Fall
ग्रेविटी का मतलब तो आप समझते ही होंगे दोस्तों सिंपल लैंग्वेज में बोले तो उल्टा पुल्टा, इस ट्रिक में क्या होगा की आप google.com को जब ओपन करेंगे तो आपको सब कुछ उल्टा सीधा दिखेगा मतलब कंही पर गूगल का लोगो होगा कंही पर सर्च लिखा होगा, आपको बता दू गूगल पर ये ट्रिक बहुत पसंद की जाती है, इस ट्रिक से इंसान जीरो ग्रेविटी का आनंद ले सकता है और उसको सारी Images ऐसी लगेंगी जैसे वो Moon पर पहुंच गया हो जंहा पर Zero Gravity होती है.
और सबसे अच्छी बात तो है की आप खुद इसकी सारी images और logo को इधर से उधर मूव कर सकते है, जैसे हम कोई चीज उठा कर यंहा से वंहा रख देते है. अगर आप इस ट्रिक को देखना और करना चाहते है तो आप नीचे लिंक पर जाईये और Zero Gravity का लुफ्त उठाईये.
Google Gravity Underwater
ये ट्रिक बिलकुल Google Zero Gravity की तरह है जो आपने पहली ट्रिक में देखी थी, बस इस ट्रिक में फर्क इतना है की आपको वंहा पर वाइट बैकग्राउंड मिलता था, लेकिन यंहा पर आपको बैकग्राउंड में वाटर मिलेगा और इतना ही नहीं आपको बैकग्राउंड में मछली और अलग अलग तरह के पेड़ भी देखने को मिलेंगे जो आपको बहुत अच्छे लगेंगे देखने में. आप इस ट्रिक को नीचे लिंक पर जाकर महसूस कर सकते है.
Google Space
ये ट्रिक भी बिलकुल गूगल एंटी ग्रेविटी और गूगल ग्रेविटी फॉल की तरह है, बस इस ट्रिक में जो भी कंटेंट होगा स्क्रीन पर वो सब फ्लोट करता रहेगा, और इतना ही नहीं जो कुछ आप सर्च करेंगे उसका रिजल्ट भी फ्लोट करता रहेगा स्क्रीन पर ये एहसास कराएगा की आप स्पेस में घूम रहे है, नीचे लिंक पर जाकर ये ट्रिक देख सकते है.
Google Gravity Mirror
ये एक बहुत ही फनी ट्रिक है जिसमे हम जो भ्ही गूगल पर सर्च करेंगे और उसके बाद जो रिजल्ट आएगा वो हमे ऐसा दिखेगा जैसे हम उसको Mirror (शीशा) में देख रहे हो, आप इससे नीचे दी गयी लिंक पर जाकर देख सकते है.
Google Super Mario Brother Easter Egg Tricks
मेरे हिसाब से सभी लोग इस गेम को तो जरूर ही जानते होंगे, और अपने बचपन में इसको खेला भी होगा, ये गेम एक्चुअली बहुत पॉपुलर रह चूका है और इसको लगभग 30 साल हो गए है लांच हुए, इसीलिए गूगल अंकल ने सोचा क्यों न इसको गूगल की होमस्क्रीन में डाल दिया जाये तो उन्होंने इसकी ट्रिक निकल दी, जिससे कोई भी गूगल यूजर इस Mario Game को प्ले कर सकता है खेलने के लिए आप सिर्फ गूगल सर्च बार में ‘Super Mario Brother’ लिखकर सर्च करना.
इसके बाद एक रिजल्ट में ब्रिक आएगी जैसे मारिओ गेम में आती थी और उसके आगे Question Mark बना होगा आप सिम्पली इस ब्रिक पर क्लिक कर देना, कुछ लोग तो ये भी कहते है 100 बार क्लिक करने से एक आवाज सुनाई देती है फिलाहल मैंने तो ऐसा चेक नहीं किया अगर आपको टाइम मिले तो जरूर करना और मुझे बताना की क्या ये बात सही है.
LAST WORD:
अब आपकी बरी है दोस्तों अब आप बताइये कैसी लगी आपको ये ट्रिक भाई मुझे तो बहुत अच्छी लगी अब आपको पता नहीं लगी हो या नहीं, अगर आपको ये ट्रिक अच्छी लगी हो तो इसे Share करना न भूलिए, इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट TricksWorm की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके। बेस्ट ऑफ़ लक दोस्तों लगातार कुछ न कुछ नई सीखते रहिये और एन्जॉय करते रहिये, Thank You!